मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी। महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर रविवार आधी रात को लोगों ने जश्न मनाया। सड़कों एवं छतों पर आतिशबाजी की। दीप्ति शर्मा की गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के अंतिम बल्लेबाज का कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा शानदार कैच लपकने के बाद क्रिकेट प्रेमी उछल पड़े। जश्न मनाने के लिए सड़क एवं घर के छतों पर दौड़ पड़े। शहर के स्टेशन मोहल्ला, बाटा चौक, बड़ी बाजार, चकदह, कोतवाली चौक एवं अन्य मोहल्ला में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। हर तरफ मैन ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा एवं मैन ऑफ द मैच शेफाली वर्मा की गूंज सुनाई दे रही थी। वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं में भी उमंग देखा गया। कई महिला क्रिकेट प्रेमी भी अपने अंदाज में जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर जबरदस्त जुनून दिखा। दोपहर से ही क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपके रहे। ...