बागपत, नवम्बर 2 -- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल को लेकर क्रिकेटप्रेमी उत्साहित नजर आए। जहाँ एक ओर जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थनाएं की गई वहीं क्रिकेट एकेडमी में जश्न की तैयारी की गई। रविवार को महिला क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल यानी हाई-वोल्टेज मैच को लेकर अच्छा खासा उत्साह नजर आया। एक ओर पुरुष भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 मैच को तो दूसरी तरफ महिला क्रिकेट में वर्ल्डकप का फाइनल। साउथ अफ्रीका के साथ इस फाइनल मैच को लेकर प्रशंसकों द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना और भगवान से प्रार्थना भी की गई। महिला ही नहीं पुरुष क्रिकेट फैंस भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं। जिले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैंस अपने-अपने तरीके से जीत दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर बागपत में भारत की जीत के लि...