नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अगले महीने के आखिर से शुरू होने जा रहे महिला एकदिवसीय विश्व कप में बेंगलुरु में होने वाले मैच कहीं और शिफ्ट किए जा सकते हैं। कुछ महीने पहले जब टूर्नामेंट के शेड्यूल का जब ऐलान हुआ था, तब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईसीसी की तरफ से 4 मैच दिए गए थे। इतना ही नहीं, फाइनल में अगर पाकिस्तान की टीम नहीं पहुंच पाती है तो खिताबी मुकाबला भी यही होना तय हुआ था। अब नौबत ये है कि यहां के मैच किसी अन्य शहर में कराए जा सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप के बेंगलुरु वाले मैचों पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। वजह ये है कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन राज्य की सरकार से अभी तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की अनुमति ही हासिल नहीं कर पाया है। अनिश्चितता के इन बादलों के केंद्र में है जून में हुई जान...