अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़। डीएस कालेज में मंगलवार को अंतर-महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 6 कालेजों की टीम ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर कालेज के प्रिंसिपल प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। फाइनल मुकाबला डीएस कालेज और टीआर कालेज के बीच खेला गया। डीएस कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीआर महाविद्यालय की टीम 101 रन पर ही सिमट गई। डीएस कालेज ने 5 रन से खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान यूनिवर्सिटी के खेल सचिव डॉ. शाहनवाज़ खान, पर्यवेक्षक डॉ. प्रमोद दलाल, चयनकर्ता प्रो. मंजू लता, दीपिका चौधरी और कालेज का विभिन्न स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...