उन्नाव, मई 3 -- उन्नाव। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला क्रिकेट ट्रायल शुक्रवार को पूरा हुआ। ट्रायल में 15 महिला खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकेट कीपिंग में दमखम दिखाया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। चयनकर्ता के रूप में नवीन सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, ओम मिश्रा ने खिलाड़ियों का आंकलन किया। बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूचना यूपीसीए को दे दी गई है। चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। इस दौरान शाकिर हुसैन, मोहम्मद गाजी, शिशिर बाजपेई, प्रांजुल तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...