मेरठ, नवम्बर 5 -- मेरठ विकास प्राधिकरण की चौपला आर्ट गैलरी में बुधवार को डॉ. शिप्रा शर्मा एवं छात्र-छात्राओं ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में 23 फुट लंबी एवं 14 फुट चौड़ी रंगोली बनाकर बधाई दी। आर्टिस्ट ग्रुप में अपनी कला द्वारा महिला क्रिकेट टीम की सभी सदस्यों के उत्साहवर्धन और बधाई देने के लिए 23 फुट लंबी एवं 14 फुट चौड़ी रंगोली बनाई। डॉ. शिप्रा शर्मा ने कहा इस रंगोली को बनाने का उद्देश्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देना था। रंगोली बनाने में पवन, प्रीति, अतुल, वंशिका, आयुषी, रेखा, उदित, प्रिया, गुरमीत आदि मेरठ के उभरते कलाकारों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...