उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्डकप जीतने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। शहर के राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में संचालित क्रिकेट कोचिंग कैंप में कार्यक्रम हुआ। जिसमे कैंप में प्रशिक्षण लेने वाले सभी खिलाडियों तथा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट के खेल में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं, आज छोटे-छोटे कस्बों से निकलकर खिलाड़ी पूरी दुनिया में देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं। उन्होने खिलाड़ियों से पूरे मनयोग से प्रैक्टिस करने को कहा। इस मौके पर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय राठी, मंजू लता अवस्थी, डॉ मनिता सिंह...