मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना। भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में सोमवार को सरधना में जमकर जश्न मना। अशोक की लाट पर लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर जुलूस निकाला और एक दूसरे केा मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। अन्य कई स्थानों पर भी मिठाई बांटी गई। अशोक की लाट पर आगा खालिद शाह फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष आगा मोहम्मद अली शाह ने कहा कि भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। क्रिकेट में वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा राणा मोबाइल शॉप पर भी नगरवासियों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मिठाई बाटकर मनाया। इस अवसर पर आफताब अंसारी, जीशान कुरैशी, सलीम दीवाना, जितेंद्र पांचाल, आरिज रूहासा, दीपक शर्मा, नबील खान, जावेद और शबाना मलिक एडवोकेट, अशरण राणा...