कानपुर, नवम्बर 29 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में यूपी ने चंडीगढ़ को दस विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही यूपी तीसरे स्थान पर है। उसके पास अंकतालिका में 0.798 रन रेट के साथ 12 अंक हैं। जबकि तमिलनाडु चार मैचों में चार जीत के साथ 16 अंक के साथ पहले और कर्नाटक चार मैचों में तीन जीत के साथ 0.806 रनरेट के साथ 12 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। सुल्तानपुर स्थित गुरुग्राम क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में यूपी की घातक गेंदबाजी के आगे चंडीगढ़ ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 71 रन ही बनाए। टीम से आराधना डी बिस्ट ने 32, सारा ने 13 व काश्वी गौतम ने 12 रन बनाए, तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से कानपुर की गरिमा यादव ने दो, संध्या छेत्री ने दो, अर्चना देवी ने एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करत...