देवरिया, मई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तहत देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले महिला खिलाड़ियों का जनपदीय ट्रायल रविवार को रजला क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। इसमें सभी आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल कौशल से निर्णायकों का निर्णय चुनौतीपूर्ण रहा। सभी आयु वर्ग में 23 महिला खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया। ट्रायल प्रात: छ: बजे से शुरू हुआ। लगातार चार घंटे तक सभी खिलाड़ियों के खेल कौशल का बारी बारी से मूल्यांकन किया गया। यह 10 बजे तक चला। ट्रायल में यूनिवर्सिटी क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद और कलाम खान ने खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता का बारीकी से परीक्षण किया और उनकी प्रतिभा को परखा। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय ने बताया कि ट्रायल में प्रदर्शन करने वाले ख...