हमीरपुर, नवम्बर 28 -- बिवांर, संवाददाता। महिला विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम का हिस्सा रही क्रांति गौड़ का शुक्रवार को छानी गांव में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और तिरंगे झंडे संग गर्मजोशी से स्वागत किया। क्रांति गौड़ छानी गांव की अपनी सहेली संग यहां आई हुई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने क्रिकेटर संग खूब सेल्फी भी खिंचवाई। विकासखंड सुमेरपुर के छानी बुजुर्ग गांव के प्रमोद यादव के यहां महिला विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही क्रांति गौड़ का आगमन हुआ। उनके आगमन की सूचना पर छानी गांव में लोगों ने सड़कों में खड़े होकर तिरंगे लेकर फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। क्रांति गौड़ में हाल ही में हुए विश्व कप के फाइनल मैच में तीन ओवर के स्पेल में 16 रन दिए थे। पाकिस्तान के साथ हुए मैच में क्रांति गौड को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला था। जिन्होंने विश्व कप के आठ मैच...