देहरादून, नवम्बर 14 -- महिला क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा का शुक्रवार को ग्राफिक एरा पहुंचने पर फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया गया। विश्व विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने कहा कि उन्होंने जब कैरियर स्टार्ट किया तब कोई नहीं मानता था कि महिला क्रिकेट में भी कैरियर हो सकता है। इसके बावजूद परिवार और मित्रों ने उन्हें आगे बढ़ने में पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती महिला क्रिकेट को पहचान दिलाना था। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने स्नेह राणा पर फूल बरसाये और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में ऑल राउंडर स्नेह राणा ने छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि उनके मित्रों ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कभी ग...