नोएडा, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश की महिला क्रिकेटर ने शादी का झांसा देकर आईपीएल खिलाड़ी पर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस में शिकायत दी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने नोएडा के होटल में वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपने साथ हुई वारदात की शिकायत लेकर बुधवार को लखनऊ मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों से भी मिली। बता दें कि आईपीएल खिलाड़ी भी 8 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में महिला क्रिकेटर के खिलाफ धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा चुका है। पीड़िता हैदराबाद की रहने वाली हैं। वह यूपी की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। पीड़िता नोएडा के एक पीजी में रहती है। उसका कहना है कि वह मई 2025 में सोशल मीडिया से आईपीएल खिलाड़ी के संपर्क में आई थी। आरोप है कि आईपीएल खिलाड़ी ने पहले उसके साथ दोस्ती की। फिर उसके सा...