नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सप्ताह आखिरी वनडे मैच में 72 रन बनाने वाली भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि विपरीत परिस्थतियों में बाएं हाथ पर बने हनुमानजी के टैटू से उन्हें ताकत और प्रेरणा मिलती है। दीप्ति ने कहा, ''मैंने अपने बाएं हाथ पर हनुमानजी का टैटू बनवा रखा है। जब भी जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं तो वह मुझे शक्ति देते हैं।'' भारत के लिए 80 वनडे में 1891 रन बनाने के साथ 91 विकेट ले चुकीं दीप्ति ने जियो हाटस्टार के 'आफ द पिच' कार्यक्रम में कहा,''मैचों में भी जब मुझे समझ में नहीं आता कि क्या करूं तो उनके बारे में सोचती हूं। इससे मुझे शक्ति और आगे के बारे में सकारात्मक सोच मिलती है।'' दीप्ति के 72 रन के बावजूद भारतीय टीम 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे वनडे मे...