हरदोई, जून 22 -- हरदोई। होटल में ढाई घंटे तक बंधक बनाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला की हालत बिगड़ने पर आरोपित ठेकेदार उसे सेमरा चौराहे पर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शहर कोतवाली में दो दिन पहले तहरीर देते हुए शिकायत की थी। महिला ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री है। वह अरवल थाना क्षेत्र के दहेलिया गांव निवासी ठेकेदार मुन्ना के यहां काम करता है। मुन्ना वर्तमान में जरौली शेरपुर में रहता है। 12 जून को घर में बच्चों से हुए विवाद की जानकारी देने महिला मुन्ना के घर पहुंची। मुन्ना ने उसे हरदोई ले जाकर कार्यवाही कराने का झांसा दिया। उसी की बाइक पर बैठकर वह हरदोई आई। दोपहर करीब 12 बजे सदर तहसील के पास स्...