लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र के चौंरा गांव में घर की सफाई करते समय महिला को सांप ने डस लिया। परिजन महिला को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। खमरिया थाना क्षेत्र के चौंरा गांव में 35 वर्षीया मीना पत्नी तालुक राजपूत अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। इस दौरान ईंटों के पुराने ढेर में बैठे जहरीले सांप ने मीना को डस लिया। बताते हैं कि मीना पोंछा लगाने वाला कपड़ा रखने गई थी। तभी उसे सांप ने डस लिया। परिजन मीना को जिला अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में मीना की मौत हो गई। विधिक कार्रवाई के बाद मीना का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...