पीलीभीत, जुलाई 2 -- बिलसंडा। घर में सफाई के दौरान महिला को सांप ने डंस लिया। घण्टों परिजन महिला को झाड़फूंक के लिए लेकर घूमते रहे। मगर हालत में सुधार नहीं हुआ। शाम को महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर गौटिया की रहने वाली रामलली (58) पत्नी मुन्नालाल सोमवार सुबह घर में झाड़ू लगा रहीं थीं। कमरे में संदूक के नीचे से निकले जहरीले सांप ने डंस लिया।उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें अस्पताल की बजाय पहले शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में सुनासर समेत कई जगह झाड़फूंक के लिए लेकर पहुंचे। जिससे उनकी हालत और बिगड़ती चली गई। शाम को परिजन अचेतवास्था में महिला कों सीएचसी लेकर गए। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से मौत की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस सीएचसी पहुंची। मगर परिजनों ने पोस्ट...