बदायूं, नवम्बर 6 -- उघैती, संवाददाता। खेत पर बाजरे के पुआल लेने गई महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव मोहम्मदगंज गोबरा में 35 वर्षीय महिला कमलेश पत्नी किशनपाल अपने खेत पर सुबह लगभग नौ बजे पशुओं को बाजरे का पुआल लेने गई थी। इसी दौरान पुआल उठाते वक्त सांप ने काट लिया। सांप के काटने से महिला की हालत खराब हो गई। महिला बदहवास हालत में घर पहुंची और परिजनों को सांप के द्वारा काटे जाने की बात बताई। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज...