हाथरस, जुलाई 12 -- सिकंदराराऊ,संवाददाता। कासगंज रोड स्थित गांव नकटपुरा में शुक्रवार को घर पर कार्य कर रही एक महिला को सर्प ने डस लिया। जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी और परिजन तुरंत आनन फानन में महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये । जहां चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन काफी देर तक हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया । बरसात के चलते क्षेत्र के गांवों में सांप काटने की घटनाएं काफी सामने आ रही है। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक पूरी तरह मुस्तैद है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीमा पत्नी भानु प्रताप उम्र 35 वर्ष निवासी गांव नकटपुरा अपने घर पर कार्य कर रही थी। तभी अचानक एक सांप ने उसके पैर में काट लिया । सांप के काटने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी । जिसको ल...