शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- कांट क्षेत्र में सांप के काटने से महिला की मौत हो गयी। थाना कांट क्षेत्र के गांव भिटौली निवासी 52 वर्षीय छोटी बिटिया पत्नी बाबू सिंह की सोमवार सुबह सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सुबह किसी समय वह घर के बाहर निकली थीं, तभी उनके पैर में सांप ने डस लिया। परिजन उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान करीब 10 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...