मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- कस्बे के योगपुरा रोड पर एक ठग ने महिला को सम्मोहित कर उसके कानों से सोने के कुंडल उतरवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गया, जिसकी तहरीर पुलिस को दी है। कस्बे के बड़ौत रोड पर सुमन नामक एक महिला को ठग ने आश्रम का रास्ता पूछने के बहाने से रोक लिया। ठग द्वारा महिला को सम्मोहित कर उससे कानों के कुंडल उतरवाकर ले लिए। ठग महिला के कुंडल लेकर फरार हो गया। जब महिला का सम्मोहन समाप्त हुआ तो महिला ने स्थानीय दुकानदारों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। 112 डायल सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच जुट गई। महिला के पुत्र दीपांशु की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...