गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- मुरादनगर, संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी गेट के पास महिला को सम्मोहित कर लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। महिला को ठगी करने वाली महिलाएं जंगल में फेंककर फरार हो गई। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी सविता शर्मा परिवार सहित रहती है। गत दो नवंबर को वह अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए दिल्ली मेरठ मार्ग पर आयुध निर्माणी गेट के पास गई थी। इसी बीच उनके पास एक महिला आई और पूछने लगी कि धौला कुआं कहा है। इसी बीच एक और महिला आ गई। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने सविता शर्मा को सम्मोहित कर दिया। इसके बाद सोने की चेन,कुंड़ल व अगुठी उतारवा ली और महिला को एक किलोमीटर दूर जंगल में फेंककर फरार हो गई। किसी तरह महिला अपने घर पहु...