देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। महिला को विश्वास में लेकर एक युवक ने उसके खाते से 3.21 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसर्फर कर लिए। महिला को इसकी जानकारी तब हुई, जब वे बैंक से रुपये निकलने गई। युवक ने महिला के खाते में अपना मोबाइल नम्बर जोड़ यूपीआई आईडी बनाकर कई बार में उसके खाते से रूपये ट्रांसर्फर किए हैं। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवक के विरूद्ध केस दर्ज किया है। सुरौली थाना क्षेत्र के बहोरवां निवासी रजनी देवी के पति की मौत हो चुकी है। वे अपने बच्चों के साथ अकेले ही रहतीं हैं। आरोप है कि पति के मौत के बाद उनके घर में एक युवक आने- जाने लगा एवं उनके कार्यों में हाथ बटाने लगा। वे युवक, रजनी को अपने विश्वास में लेकर उनके एक बैंक खातें से पैसा निकालने के बहाने रजनी का हस्ताक्षर बनवा लिया। जिसके बाद वे रजनी के बैंक खात...