सुल्तानपुर, जून 1 -- मोतिगरपुर। लखनऊ-बालिया हाईवे पर मोतिगरपुर चौराहे पर शनिवार सुबह एक महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला बीते कई दिनों से मोतिगरपुर कस्बे में स्थित आसपास घूमती हुई देखी जा रही थी। शनिवार की सुबह पठखौली मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई शुरू की। उपनिरीक्षक भुवाली प्रसाद ने बताया कि पंचनामा के दौरान हयात नगर, थाना गोसाईगंज निवासी राम सजीवन ने महिला की पहचान अपनी पत्नी चम्पा देवी 50 वर्ष के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार...