एटा, फरवरी 4 -- बाजार जा रही महिला को आरोपी उठा ले गए और एक गांव में ले जाकर डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। शिकायत की कहने पर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने कोतवाली नगर में दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के एक गांव निवासी पीड़िता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में शहर के एक मोहल्ला में रहती है। 22 जनवरी को किसी काम से शहर के बाजार में जा रही थी। आरोप है कि आरोपी चमन निवासी किदवई नगर कोतवाली नगर अपने साथी के साथ आया और पीड़ित को डरा धमकाकर अपने साथ कोतवाली देहात के एक गांव में ले गया। वहां ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पिटाई की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़िता डर गई। पीड़िता ने कोतवाली नगर पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर जांच करने ...