संभल, मई 5 -- जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव हरनौट भोजपुर निवासी रामौतार ने अपनी बेटी सुमन की शादी आठ वर्ष पूर्व गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूकनाबाद पतारी की मवाईया निवासी रामवीर सिंह के बेटे रजनेश के साथ की थी। शादी में क्षमता के हिसाब से दहेज भी दिया था। इसके बाद सुमन ने एक बेटी को जन्म दिया और फिर कुछ वर्ष बाद उसका पति किसी और महिला को लेकर फरार हो गया था। उस समय सुमन के पिता ने इस बात का विरोध किया और रजनीश के पिता से कहा की आपके बेटे ने मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी। अब जानकारी मिली है कि मेरे ससुर मेरे देवर की शादी चोरी छुपे 7 मई को कहीं दूसरी जगह से कर रहे हैं। इसी बात को लेकर सुमन ने गुन्नौर कोतवाली में दी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...