पीलीभीत, जुलाई 12 -- पूरनपुर। पति की गैर मौजूदगी में तीन युवक ग्रामीण के घर आ गए। वहां मौजूद महिला को बहला फुसलाकर कार से अपने साथ लेकर चले गए। सीसीटीवी में फुटेज देखने के बाद पति ने पीछा कर ललौरीखेडा में कार को घेर लिया। इस दौरान दो लोग भाग गए। युवक को घर लाकर जानकारी करने के बाद बंधक बना लिया। किसी तरह से जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। थाना माधोटांड क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण की पत्नी शुक्रवार को घर पर अकेले थी। इसी बीच कार सवार तीन युवक आए और महिला को कार में बैठाकर जाने लगे। बताया जाता है कि युवक हिमांचल प्रदेश के थे। कुछ देर बाद जब पति आया तो पत्नी नहीं थी। सीसीटीवी में फुटेज को देखा तो कार का नंबर देखने के बाद पीछा किया। पति ने ललौरीखेडा के पास कार को ...