गोरखपुर, अगस्त 3 -- घघसरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना के क्षेत्र के जैतपुर देईपार मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान महिला से लूट करने वाले औरेया निवासी चाचा-भतीजे के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। घायल बदमाशों का मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए आभूषण के साथ ही असलहा और बाइक आदि बरामद की है। दोनों सिद्धार्थनगर के बांसी में किराये का कमरा लेकर रहते थे। गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर जीरो प्वॉइंट के पास देवरिया जिले के अशोक तिवारी ढाबा चलाते थे। उनके निधन के बाद पत्नी सुमित्रा तिवारी ढाबे का संचालन करने लगीं। गुरुवार देर रात को ढाबे पर सफेद रंग की बाइक से दो युवक पहुंचे एक बोतल पानी मांगा। महिला ने पानी द...