रुडकी, फरवरी 18 -- तीन माह पहले अपने तीन बच्चों को तथा पति को छोड़कर फरार हुई महिला का आखिरी लोकेशन सहारनपुर में पुलिस को मिला। पुलिस महिला के पति के साथ सहारनपुर पहुंची। जहां महिला ने सीधे तौर पर वापस आने से अपने पति को मना कर दिया। इस दौरान दोनों में तीखी बहस भी हुई। तीन माह पूर्व कुलदीप निवासी आदर्श नगर रुड़की ने इस संबंध में अपनी पत्नी की गुमशुदगी सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...