शाहजहांपुर, मई 6 -- बंडा। कहासुनी होने से नाराज तीन लोगों ने महिला को लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बंडा के गांव कुंवरपुर रत्ती निवासी राकेश की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि गांव के मुकेश से कुछ दिन पहले कुछ कहासुनी हो गई थी, इससे नाराज मुकेश एक मई की शाम करीब 8:30 बजे अपने साथी लगला उर्फ सुधीर व सोनू के साथ उसके दरवाजे पर आया और गालियां देने लगा, जब उसने विरोध किया। तीनों आरोपियों ने उसे लाठी डंडों से जमकर मारापीटा और जान से मार देने की धमकी दी। मारपीट के दौरान व गंभीर रूप से घायल हो गई और अपना इलाज कराती रही, पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल कराकर पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...