बरेली, जुलाई 5 -- मीरगंज। सैंजना गांव की रूबी पत्नी मुख्तियार की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। उनका आरोप है ससुर, सास, देवर ननद कम दहेज का ताना देकर मायके से दो लाख रुपये लाने की मांग रूबी से कर रहे थे। गत दिनों मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। रूबी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी अवरार, कल्लो, जुल्फिकार, मुस्कान, रूखसार निवासी कमोरा धमोरा रामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...