नोएडा, मार्च 1 -- ग्रेटर नोएडा। ऐच्छर गांव से एक स्कूल में बच्चे की फीस जमा करने जा रही एक महिला को रास्ते में रोक कर मारपीट की गई। इस मामले में महिला के बेटे ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीटा दो कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐच्छर गांव के रहने वाले अभय कुमार ने पुलिस से शिकायत की है। अभय का आरोप है कि शुक्रवार को उसकी मां सुनीता स्कूल में फीस जमा करने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में महिला को रोक कर मारपीट की गई। मारपीट के बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने घर पहुंच कर परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। अब इस मामले में अभय कुमार ने मनीष, सतेंद्र, रवि और कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा र...