हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। महिला को रास्ते में पकड़ कर आरोपी ने छेड़छाड़ की। इस बात का विरोध करने पर महिला व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट का आरोप है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने गांव के लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला शाम को करीब 06 बजे घूंघा सिराने गांव के बाहर बनी पोखर पर गई थी। आरोप है कि तभी रास्ते में खडे गांव के ही युवक ने उसे गन्दी नजर से पकड लिया। अश्लील हरकत करने लगा। गाल व गर्दन पर काटने का आरोप है। हंगामा व शोर होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला ने पूरे मामले की जानकारी घर जाकर अपने परिजनों को दी। पति आरोपी के घर शिकायत करने गया। आरोप है कि इस बात से गुस्साए आरोपी व उसके परिजनों ने गाली-...