हाजीपुर, मई 22 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना के दुलौर गांव में एक महिला के साथ मारपीट लूटपाट एवं दुष्कर्म करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों को जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज जंदाहा सरकारी अस्पताल में कराया गया है। इस मामले में रीता देवी ने अपने ग्रामीण रामवृक्ष साहनी, राजेश साहनी, एवं सोहरथी निवासी सुरेंद्र साहनी सहित सात लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते दोपहर जब वह अपने घर से जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में सभी आरोपी मिलकर गाली गलौज करने लगा। हल्ला होने की आवाज सुनकर जब उनकी बेटी पिंकी कुमारी एवं विभा कुमारी वहां पहुंची तो सभी पुरुष आरोपी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर सभी को लाठी, डंडा...