देवरिया, मई 6 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतारने वाले सांड़ को पकड़ कर पशुधन विभाग ने उसका बधिया कर दिया। साथ ही सांड़ को पालने के लिए बैतालपुर के बेल्डरिया गांव के रहने वाले श्रीराम यादव को सौंप दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के हड़ही नदोलवा गांव की रहने वाली गुलयची देवी पत्नी स्व.रामजी यादव को रात में सोते समय एक सांड़ ने पटक दिया था। इलाज के दौरान गुलयची देवी की मृत्यु हो गई थी। हड़ही नदोलवा गांव के रहने वाले तीन अन्य लोग भी सांड़ के हमले से घायल हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 5 मई के अंक में खबर छपने के बाद पशुपालन विभाग ने इसका संज्ञान लिया। एडीओ चन्द्रभूषण मणि त्रिपाठी, प्रधान शिवशंकर यादव, सचिव नन्हें सिंह ने सफाई कर्मियों और गांव के लोगों के सहयोग से सांड़ को पकड़ लिया। बैतालपुर के पशु चिकित्सा...