बलिया, दिसम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। महिला को मैसेज करना नगर कोतवाली के एक सिपाही को भारी पड़ गया। महिला की शिकायत पर एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सीओ सिटी मो. उस्मान को सौंपी है। शहर की रहने वाली एक महिला कुछ दिनों पूर्व प्रार्थना पत्र लेकर नगर कोतवाली पहुंची जिस पर महिला का मोबाइल नम्बर भी लिखा हुआ था। बताया जाता है कि प्रार्थना पत्र पर लिखे मोबाइल नम्बर को कोतवाली में तैनात सिपाही पंकज पाठक ने मोबाइल में सेव कर लिया और फिर उस पर मैसेज करने लगा। महिला ने व्हाट्सऐप के जरिये ही आपत्ति जताई और ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी। हालांकि इसके बावजूद सिपाही अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो परेशान महिला ने बुधवार को इस मामले से एसपी ओमवीर सिंह को अवगत कराया। पुलिस अ...