सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- मैडम मैं केलासो देवी जिंदा हूं कागजों में मुझे मृतक दिखाकर मेरे जीने का सहारा विधवा पेंशन बंद कर दी गई। कई बार ब्लॉक, विभाग के चक्कर लगा चुकी हूं। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह फरियाद लेकर पहुंची 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला केलासो देवी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी विधवा पेंशन शुरू कराने की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को जांच कर तुंरत पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए। शनिवार को नानौता ब्लॉक के गांव फतेहपुर निवासी महिला केलासो पत्नी सुखबीर ने एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है। कि 20 वर्ष से उसे विधवा पेंशन मिल रही थी। आरोप है। कि किसी सरकारी कर्मचारी ने उसे कागजों में मृतक दिखाकर पेंशन बंद क...