लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। वजीरगंज में एक महिला को न्यायालय में चल रहे केस की पैरवी बंद नहीं करने पर निर्भया जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मामला आपसी विवाद है। कुर्सी रोड निवासी एक महिला का आरोप है कि उसका एक मामला न्यायलय में विचाराधीन है। वह मुकदमे की पैरवी के लिए गई थी। जहां आरोपी डॉ. तपन वर्मा ने धमकी देते हुए पैरवी बंद करने को कहा। आरोपी ने उसे पैरवी बंद नहीं करने पर निर्भया जैसा हश्र करने की धमकी दी गई। उसे फोन करके कुछ लोगों ने धमकाया। घटना को लेकर पीड़िता ने वजीरगंज थाने में तपन वर्मा के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि यह दो लोगों का पारिवारिक विवाद है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...