चंदौली, अक्टूबर 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव में सोमवार की बीती रात खरी चूनी व्यवसायी के घर में घुसकर उसकी पत्नी को मारपीट कर लाखों रुपये नगदी सहित जेवरात चोरी होने का मामले सामने आया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस मामले का संदिग्ध बता रही है। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव निवासी अशोक कुमार सिंह खरी चूनी का व्यवसायी है। सोमवार की बीती रात वह विंध्याचल दर्शन के लिए गया था। अर्धरात्रि में घर के पीछे सीढ़ी लगाकर चोर घर में घूस गए। घर में सो रही अशोक सिंह की पत्नी सुशीला और बहू ममता देवी सो रही थी। व्यवसायी का बेटा बाहर काम करता है। घर में घुसे चोरों की आहट पर व्यवसायी की पत्नी सुशीला देवी जाग गई। उन्होंने इ...