सहारनपुर, जून 22 -- गांव सहजी में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव सहजी निवासी सामरा पत्नी अहसान शुक्रवार शाम अपने मकान की छत पर काम कर रही थी। तभी उसकी पड़ोसी इकबाल के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इकबाल लाठी डंडे लेकर अपनी बेटियों के साथ महिला के घर में घुस गया और मारपीट की। मारपीट में महिला सामरा के सिर में डंडा लगने से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए नानौता सीएचसी भर्ती कराया। घायल महिला के पति ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...