महाराजगंज, मई 31 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया के ग्राम मोहनापुर मंठहिया टोला निवासी राधिका देवी पत्नी घूरई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की शाम को मोहनापुर चौराहा से घरेलू सामान का बाजार करके अपने घर पहुंची थी। तभी गांव का ही एक शख्स उसके दरवाजे पर आकर गाली देते हुए मारने लगा। जान से मारने की धमकी दी। एसओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामबदन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...