लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- इलाके में एक बच्चे व एक महिला को शिकार बनाने के साथ ही तेंदुआ ने दो मवेशियों को भी अपना शिकार बना डाला। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त होता जा रहा है। गांवो के अलावा कस्बे में भी तेंदुआ देखे जाने से लोग काफी दहशत में आ गये हैं। सोमवार को एक पिंजरा लगाया गया था। एक टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। एक सप्ताह पहले गोला रेंज के गांव ज्ञानपुर में पिता के साथ चारपाई पर सो रहे 6 वर्षीय बादल को तेंदुआ गन्ने के खेत में उठा ले गया था। दूसरे दिन बच्चे का अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। उसके बाद शारदानगर रेंज के गांव शीतलापुर के मैनीपुरवा में रविवार की रात घर के अंदर गैलरी में सो रही 65 वर्षीय महिला को तेंदुआ गन्ने के खेत में खींच ले गया था। सोमवार की सुबह परिजनों व वन विभाग की टीम ने घर से 200 मीटर दूर गन्ने के ख...