प्रयागराज, जुलाई 20 -- महिला को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर एक युवक व उसके परिजनों पर एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। देवघाट झलवा निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि वर्ष 2022 में मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में उसका प्रसव हुआ था। इलाज के दौरान अस्पताल के वार्ड ब्वॉय चित्रकूट के सगवारा निवासी पुष्पराज ने उससे नजदीकी बना ली। वह फोन पर बात करने लगा और अपने घरवालों से भी उसकी बात कराने लगा। बाद में वह वीडियो कॉल कर अपनी आपत्तिजनक वीडियो दिखाने लगा। उसने इसकी शिकायत पुष्पराज के घरवालों से की तो वह कुछ दिन शांत रहा। 23 अप्रैल 2024 को पुष्पराज ने बाइक खरीदने के लिए उससे 78 हजार रुपये उधार लिए। पैसे लौटाने की बात पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल कर उससे एक लाख अस्...