मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी लगातार महिला को ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीडिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। जल्द ही उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए है। शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित महिला अप्रैल 2025 में परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम होने के कारण पीनना स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर फैशियल कराने के लिए आयी थी। वहां उसकी मुलाकात आरोपी अरविंद निवासी पीनना के साथ हुई। आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका का भाई है। आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसके अश्लील फोटो खींच लिए। उसके बाद उसे फोन कर ब्लैकमेल करना शुरु कर दि...