नई दिल्ली, जून 5 -- मुंबई पुलिस अपराध शाखा ने महिला को ब्लैकमेल करने और तेजाब हमले की धमकी देने के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी ने झूठी जानकारी देकर सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' और 'इंस्टाग्राम' के जरिए शिकायतकर्ता महिला से दोस्ती की। उसने धीरे-धीरे पीड़िता की निजी तस्वीरें हासिल कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। झारखंड निवासी महिला ने उससे पूरी तरह बातचीत बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने महिला को बदनाम करने के उद्देश्य से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर उसकी तस्वीरें प्रसारित कर दीं। इसके अलावा उसने तेजाब से हमला करने और हत्या की धमकियां भी दीं। महिला की शिकायत पर रांची के डोरंडा थाने में दर्ज किया गया। इसके बाद तकनीकी निगरानी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी को ठाणे जिले के काशीमीरा थाना क्षे...