कौशाम्बी, मई 3 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी शिवकुमार द्विवेदी ने बताया कि 28 अप्रैल को उनकी पत्नी मायके से वापस लौट रही थीं। मंझनपुर चौराहे पर खड़ी होकर वह साधन का इंतजार करने लगीं। साधन नहीं मिलने पर चौराहे पर ही एक लकड़ी की बेंच में बैठ गईं। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि युवकों ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताते हुए पत्नी से बातचीत करना शुरू कर दिया। इसके बाद अचानक पत्नी बेहोश हो गई। होश आने पर देखा कि गले में रही सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान का टप्स, झुमकी व बैग में रहा 35 सौ रुपया नकद गायब था। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...