मेरठ, अगस्त 10 -- मवाना। अटोरा गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने घर में सेंधमारी की और महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। अटोरा निवासी हेमंत का बेटा मिंटू और उसकी पत्नी छाया अपने कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। शुक्रवार देर रात चोर मुख्य गेट से घर में घुसे और छाया को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद कमरे में रखी नगदी और गहने समेट ले गए। शनिवार सुबह जब परिवारजन उठे तो मुख्य गेट खुला देख सकते में आ गए। अंदर जाकर देखा तो छाया बेहोश थी और अलमारी से नकदी और जेवरात गायब थे। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मवाना पुलिस मौके पर पहु...