गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र में टप्पेबाजों ने रुमाल झाड़कर बेसुध करने के बाद महिला से लाखों रुपए के सोने के जेवर ठग लिए और फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़िता ने सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शिब्बनपुरा में गुरुद्वारे के सामने वाली गली में रहने वाली बाला देवी का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सब्जी लेने सोमवार बाजार गई थीं। कश्यप पार्क के पास एक युवक उनके पास पहुंचा और आनंद विहार जाने का रास्ता पूछने लगा। तभी दूसरा युवक भी वहां आ गया और पहले की बात सुनकर उनसे पहले वाले युवक को रास्ता बताने और मदद करने के लिए प्रेरित करने लगा। बाला देवी के मुताबिक इसी दौरान दूसरे युवक ने अपनी पैंट की जेब से एक रुमाल ...