लखनऊ, सितम्बर 16 -- एनजीओ में नौकरी लगवाने के बहाने जालसाजों ने महिला से 1.72 लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला को आरोप है कि नौकरी न लगने पर बीते 12 जून को जालसाज ने रुपए लौटाने के बहाने उन्हें नाका स्थित होटल में बुलाकर छेड़छाड़ की। विरोध पर बाल पकड़कर घसीटा और उन्हें लात-घूसों से पीटा। पीड़िता की तहरीर पर नाका पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वृंदावन कॉलानी निवासी पीड़िता के मुताबिक कुछ समय पहले परिचित शामली निवासी मोहम्मद नवाब चौधरी ने एक एनजीओ में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। बातों में आकर उन्होंने मोहम्मद नवाब चौधरी को 1.72 लाख रुपए दे दिए। काफी दिन बीतने के बाद भी नौकरी न लगने पर उन्होंने रुपए लौटाने के लिए। पहले तो वह रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा। दबाव बनाने पर मोहम्मद नवाब ने रुपए देने के लिए 12 सितंबर को नाका स्थित होटल विश्वनाथ बु...