हापुड़, मई 2 -- महिला को जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारपीट और अश्लील हरकत का विरोध करने पर गंगा घाट संचालक से अभद्रता करते हुए सिरफिरे युवक ने घाट को उजाडऩे की धमकी दे डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो वायरल और घाट संचालक द्वारा तहरीर देने पर पुलिस आरोपी को तलाश रही। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के लठीरा कच्चे घाट पर एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना हुई है। जिसमें पास के ही गांव का सिरफिरा युवक एक महिला को बाल खींचते हुए जमीन पर गिराकर बेरहमी के साथ लात घूसों से मारपीट करने लगता है। इस दौरान महिला के कपड़े अस्त व्यस्त होने के बाद भी आरोपी मारपीट करने से नहीं रुक पाया। महिला की चीख पुकार सुनकर गंगा घाट का संचालन कर रहे पूर्व पालिका सभासद डीपी निषाद मौके पर पहुंच गए, जो मारपीट कर रहे आरोपी को रोकते हुए महिला को बचाने में जुट गए। जिससे आरो...